Operation Sindoor on Pakistan: अब आ गया पाकिस्तान के रोने का समय, भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर, 9 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला
Operation Sindoor on Pakistan: अब आ गया पाकिस्तान के रोने का समय, भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर, 9 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला
Operation Sindoor in Pakistan | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Operation Sindoor on Pakistan भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
🚨 Masjide Tayyeba ….. Done & Dusted…
Muridke, Punjab, Pakistan pic.twitter.com/h0G04MOZ61
— OsintTV 📺 (@OsintTV) May 6, 2025
रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें उन ठिकानों को टारगेट किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की प्लानिंग और ऑपरेशन चलाए जा रहे थे।
प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि ये ऑपरेशन ‘थोड़ी देर पहले’ शुरू किया गया और इसका मकसद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देना है। मंत्रालय के अनुसार, इन ठिकानों से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिशें रची जा रही थीं।

Facebook



