कनाडा के साथ साझेदारी मजबूत करने पर विचार: भारत

कनाडा के साथ साझेदारी मजबूत करने पर विचार: भारत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:34 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा यात्रा के कुछ दिनों बाद भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह व्यापार और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में कनाडा के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विचार कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित मामले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वह विशेष मामला अभी न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है। इसलिए, हमें देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है।’’

जायसवाल से पूछा गया कि क्या निज्जर मामले के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में नरमी आई है।

तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा 2023 में निज्जर की हत्या में संभावित भारतीय जुड़ाव के आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंधों में भारी गिरावट आई थी।

प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी के साथ हुई बैठक का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही सार्थक और सकारात्मक बैठक थी। दोनों पक्षों ने रचनात्मक और संतुलित साझेदारी को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कनाडा के साथ आर्थिक पक्ष, व्यापार पक्ष, ऊर्जा पक्ष, गतिशीलता पक्ष, छात्र आदान-प्रदान समेत कई मामलों में अपनी साझेदारी को मजबूत करने की आशा कर रहे हैं।’’

भाषा आशीष माधव

माधव