भारत, नेपाल को बातचीत से लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भट्टराई

भारत, नेपाल को बातचीत से लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भट्टराई

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 06:21 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए सोमवार को सुझाव दिया कि दोनों पक्षों को साथ बैठकर ‘‘लंबित मुद्दों को सुलझाना’’ चाहिए।

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में नेपाल के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में भी बात की।

पत्रकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता ‘‘एक अधूरी क्रांति’’ का परिणाम है।

भारत-नेपाल संबंधों पर उन्होंने दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों का उल्लेख किया और कहा कि दोनों देशों के बीच ‘‘लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता सबसे अच्छा तरीका है।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश