कांकेर- 13 दिन से लापता परिवार पहुंचा घर
सकुशल घर पहुंचा सिकदार परिवार
1 मार्च की रात से लापता हुआ था परिवार
समीरन सिकदार परिवार के साथ पहुंचा घर
सिकदार परिवार से पूछताछ कर रही पुलिस
रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था परिवार
पुलिस ने परलकोट इलाके से किया बरामद
कल सुबह खुलासा कर सकती है पुलिस
सिमरन सिकदार के कार में लगी थी आग
कार में आग लगने के बाद गायब हुआ था परिवार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर बनी मस्जिद को हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट ने मस्जिद हटाने का विरोध करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही मस्जिद हटाने के लिए तीन महीने का अल्टीमेटम दिया। SC ने कहा कि अगर तय समय में मस्जिद हटाई नहीं जाती है तो हाईकोर्ट सहित संबंधित अधिकारियों को अधिकार होगा कि वे निर्माण को हटा या गिरा दें।
देश में फरवरी महीने में रिटेल महंगाई घटकर 6.44% पर आ गई है। जनवरी 2023 में यह तीन महीनों के उच्च स्तर 6.52% और दिसंबर 2022 में 5.72% पर रही थी। तीन महीने पहले नवंबर 2022 में रिटेल महंगाई 5.88% थी। पिछले साल फरवरी 2022 में यह 6.07% रही थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन ने कटघोरा में आरक्षक की संदिग्ध मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि ये हत्या नहीं टारगेट किलिंग है। उन्होंने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। वहीं विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेश पाण्डेय ने सिवरेज में बच्चे के डूबने से हुई मौत का मामला उठाया। पिछले दिनों बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से मौत हो गई थी। घटना को लेकर धर्मजीत सिंह और शैलेष पाण्डेय ने चिंता और दुख जाहिर करते हुए खूले सिवरेज को बंद करने की मांग की। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की ।घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। यह वारंट इस्लामाबाद की जिला अदालत ने महिला जज जेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में जारी किया है।
नई दिल्ली। भारत में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। सुबह 10:52 पर लद्दाख के लेह क्षेत्र में धरती हिली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं मिली है।
मुरैना
प्रेमी ने शिक्षक और प्रेमिका के भाई को मारी गोली
गंभीर हालत में दोनों को किया ग्वालियर रेफर
आरोपी ने पहले प्रेमिका के भाई मारी गोली
और स्कूल में आकर शिक्षक को मारी गोली
कोतवाली थाना के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 का मामला
मध्यप्रदेश के जिला दतिया में कलेक्टर के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। शादी विवाह समारोह में हर्ष फायर पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने रोक लगाने का आदेश जारी किया था उसके बावजूद भी जमकर हर्ष फायर किए जा रहे हैं। दतिया के एक निजी गार्डन में हर्ष फायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें। शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर JPC की जांच हो। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें। शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर JPC की जांच हो। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश pic.twitter.com/Hbv8fMjqsZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
(सोर्स: PMO) pic.twitter.com/mWKTBDmn9g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है।यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं।अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा।हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे:महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है।यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं।अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा।हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे:महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले pic.twitter.com/hLzOcgXwDK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
मृतका के पिता की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज़ किया। पिता को लगता है कि उसके पुरुष मित्र ने हत्या की है। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतका धर्मशाला और पुरुष केरल से है। हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है: सी. के. बाबा DCP (साउथ-ईस्ट), बेंगलुरु
मृतका के पिता की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज़ किया। पिता को लगता है कि उसके पुरुष मित्र ने हत्या की है। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतका धर्मशाला और पुरुष केरल से है। हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है: सी. के. बाबा DCP (साउथ-ईस्ट), बेंगलुरु pic.twitter.com/RW4nLTpCru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
जगदलपुर । NH 30 पर बढ़ईगुड़ा टोल टैक्स में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
NH जाम कर प्रदर्शन एसडीएम और तहसीलदार मौके पहुंचे
NH में लाइट और अन्य व्यवस्थाओं से थे ग्रामीण नाराज
एसडीएम और तहसीलदार ने टोल टैक्स किया सील आवागमन बहाल
विकास की आधुनिक सोच से नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक कर अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया के अंदर सबसे बड़ी करने के लिए जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है: विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और राजमार्गों के शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, महोबा
विकास की आधुनिक सोच से नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक कर अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया के अंदर सबसे बड़ी करने के लिए जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है: विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और राजमार्गों के शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, महोबा pic.twitter.com/tjNMxNUedt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
कवर्धा । जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
अमित जोगी के नेतृत्व में कर रहे हैं प्रदर्शन
शराब बनाने के लिए इथेनॉल प्लांट स्थापित करने का आरोप
21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहें हैं प्रदर्शन
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सौ मीटर पहले ही रोक
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जो अग्निकांड हुआ है उसकी जांच की जा रही है। जांच के लिए 5 लोगों की टीम गठित की गई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, क्षतिपूर्ति का आंकलन करते हुए पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि देने का काम भी किया जाएगा: जेएस गंगवार, ADG हेडक्वाटर, पटना
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जो अग्निकांड हुआ है उसकी जांच की जा रही है। जांच के लिए 5 लोगों की टीम गठित की गई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, क्षतिपूर्ति का आंकलन करते हुए पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि देने का काम भी किया जाएगा: जेएस गंगवार, ADG हेडक्वाटर, पटना https://t.co/thLQbVK6JI pic.twitter.com/GjJGSavshJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने "राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां" की थीं।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने "राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां" की थीं। pic.twitter.com/HVgYhpoMHV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
ग्वालियर । शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर विवाद
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में विवाद के बाद हुई मारपीट कैद
हथियार से लैस होकर आए मारपीट करने वाले बदमाश
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की मारपीट
मारपीट में एक युवक हुआ था घायल
घायल युवक ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से पुलिस ने एक कट्टा और एक देशी पिस्टल की बरामद
यादव धर्म कांटा इलाके की घटना
हजीरा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर । विस घेराव के लिए BJP के कार्यकर्ता पिरदा में इकट्ठा होंगे
PM आवास योजना के प्रभावितों के साथ करेंगे विस का घेराव
पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता होंगे घेराव में शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने किया स्थल का निरीक्षण
पिरदा में आमसभा के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे कार्यकर्ता
रायपुर- नवदंपत्ति की संदिग्ध मौत का मामला
संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़
2 साल पहले मृतिका कहकशां का था प्रेम संबंध
युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
मौहदापारा के युवक सैफ चिल्ला से पूछताछ जारी
बृजनगर में नवदंपत्ति की घर में मिली था लाश
इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया: पाकिस्तान के डॉन न्यूज से खबर
भोपाल- आज से MP के मौसम में होगा बदलाव
कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
श्योपुरकलां, भोपाल, दतिया, मुरैना में बारिश का अलर्ट
रायसेन, गुना, भिण्ड, राजगढ़, ग्वालियर में भी अलर्ट
खंडवा, खरगोन, निवाड़ी, सीहोर में बारिश का अलर्ट
अलीराजपुर, बुराहनपुर में बारिश का येलो अलर्ट
इन इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना
इंदौर
DAVV में छात्रों का आंदोलन हुआ तेज
कुलपति डॉ. रेणु जैन के इस्तीफे की मांग
UTD कैंपस में लगे कुलपति को हटाने वाले बैनर पोस्टर
स्कूल ऑफ लॉ की एचओडी डॉ. अर्चना रांका के बाद कुलपति को हटाने की मांग
छात्रों से जुड़ी कई मांगों का लंबे समय से निराकरण नहीं
मुंबई : India News Today 13 March Live Update: अंधेरी के ओशिवारा इलाके में भयानक आग लग गई है। ये आग जोगेश्वरी में राम मंदिर के नजदीक फर्नीचर मार्केट के पास लगी है। 30-40 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। राहत की बात है कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, आग बुझाने का काम जारी है। आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही हैं। धुएं का गुबार आसमान में छा गया है. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई है। लोकल लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग को बुझाने में दमकल विभाग की टीम लगी हुई है।
India News Today 13 March Live Update: रायपुर : इन दिनों देशभर में हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। इस मामले में कांग्रेस ने राजभवन मार्च किया। बता दें राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से दोपहर 12 बजे राजभवन मार्च किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे।
अहमदाबाद : श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) टेस्ट में न्यूजीलैंड की दो विकेट से रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने सोमवार को प्रतिष्ठित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत सात जून से द ओवल में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची हैं। टीम इसके शुरुआती सत्र (2021) में न्यूजीलैंड से हार गयी थी।
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को “आरआरआर” टीम को इसके हिट ट्रैक “नातु नातु” के बाद ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय फिल्म गीत बनने के लिए बधाई दी।
ट्विटर पर पीएम मोदी ने कहा, “असाधारण! ‘नातु नातु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गीत होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए @mmkeeravaani, @boselyricist और पूरी टीम को बधाई।” भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।”
‘नातू नातू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव और संगीतकार के साथ निर्देशक एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सभी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद हैं।
PM Modi congratulates team 'RRR' for Oscar win, says India is elated and proud
Read @ANI Story | https://t.co/1otlkah2qy#PMModi #Oscars2023 #RRR #NaatuNaatu #Oscar pic.twitter.com/uoS2ZQUF7e
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2023
कांकेर- 13 दिन से लापता परिवार पहुंचा घर
सकुशल घर पहुंचा सिकदार परिवार
1 मार्च की रात से लापता हुआ था परिवार
समीरन सिकदार परिवार के साथ पहुंचा घर
सिकदार परिवार से पूछताछ कर रही पुलिस
रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था परिवार
पुलिस ने परलकोट इलाके से किया बरामद
कल सुबह खुलासा कर सकती है पुलिस
सिमरन सिकदार के कार में लगी थी आग
कार में आग लगने के बाद गायब हुआ था परिवार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर बनी मस्जिद को हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट ने मस्जिद हटाने का विरोध करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही मस्जिद हटाने के लिए तीन महीने का अल्टीमेटम दिया। SC ने कहा कि अगर तय समय में मस्जिद हटाई नहीं जाती है तो हाईकोर्ट सहित संबंधित अधिकारियों को अधिकार होगा कि वे निर्माण को हटा या गिरा दें।
देश में फरवरी महीने में रिटेल महंगाई घटकर 6.44% पर आ गई है। जनवरी 2023 में यह तीन महीनों के उच्च स्तर 6.52% और दिसंबर 2022 में 5.72% पर रही थी। तीन महीने पहले नवंबर 2022 में रिटेल महंगाई 5.88% थी। पिछले साल फरवरी 2022 में यह 6.07% रही थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन ने कटघोरा में आरक्षक की संदिग्ध मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि ये हत्या नहीं टारगेट किलिंग है। उन्होंने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। वहीं विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेश पाण्डेय ने सिवरेज में बच्चे के डूबने से हुई मौत का मामला उठाया। पिछले दिनों बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से मौत हो गई थी। घटना को लेकर धर्मजीत सिंह और शैलेष पाण्डेय ने चिंता और दुख जाहिर करते हुए खूले सिवरेज को बंद करने की मांग की। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की ।घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। यह वारंट इस्लामाबाद की जिला अदालत ने महिला जज जेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में जारी किया है।
नई दिल्ली। भारत में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। सुबह 10:52 पर लद्दाख के लेह क्षेत्र में धरती हिली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं मिली है।
मुरैना
प्रेमी ने शिक्षक और प्रेमिका के भाई को मारी गोली
गंभीर हालत में दोनों को किया ग्वालियर रेफर
आरोपी ने पहले प्रेमिका के भाई मारी गोली
और स्कूल में आकर शिक्षक को मारी गोली
कोतवाली थाना के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 का मामला
मध्यप्रदेश के जिला दतिया में कलेक्टर के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। शादी विवाह समारोह में हर्ष फायर पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने रोक लगाने का आदेश जारी किया था उसके बावजूद भी जमकर हर्ष फायर किए जा रहे हैं। दतिया के एक निजी गार्डन में हर्ष फायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें। शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर JPC की जांच हो। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें। शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर JPC की जांच हो। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश pic.twitter.com/Hbv8fMjqsZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
(सोर्स: PMO) pic.twitter.com/mWKTBDmn9g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है।यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं।अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा।हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे:महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है।यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं।अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा।हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे:महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले pic.twitter.com/hLzOcgXwDK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
मृतका के पिता की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज़ किया। पिता को लगता है कि उसके पुरुष मित्र ने हत्या की है। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतका धर्मशाला और पुरुष केरल से है। हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है: सी. के. बाबा DCP (साउथ-ईस्ट), बेंगलुरु
मृतका के पिता की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज़ किया। पिता को लगता है कि उसके पुरुष मित्र ने हत्या की है। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतका धर्मशाला और पुरुष केरल से है। हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है: सी. के. बाबा DCP (साउथ-ईस्ट), बेंगलुरु pic.twitter.com/RW4nLTpCru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
जगदलपुर । NH 30 पर बढ़ईगुड़ा टोल टैक्स में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
NH जाम कर प्रदर्शन एसडीएम और तहसीलदार मौके पहुंचे
NH में लाइट और अन्य व्यवस्थाओं से थे ग्रामीण नाराज
एसडीएम और तहसीलदार ने टोल टैक्स किया सील आवागमन बहाल
विकास की आधुनिक सोच से नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक कर अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया के अंदर सबसे बड़ी करने के लिए जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है: विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और राजमार्गों के शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, महोबा
विकास की आधुनिक सोच से नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक कर अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया के अंदर सबसे बड़ी करने के लिए जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है: विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और राजमार्गों के शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, महोबा pic.twitter.com/tjNMxNUedt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
कवर्धा । जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
अमित जोगी के नेतृत्व में कर रहे हैं प्रदर्शन
शराब बनाने के लिए इथेनॉल प्लांट स्थापित करने का आरोप
21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहें हैं प्रदर्शन
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सौ मीटर पहले ही रोक
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जो अग्निकांड हुआ है उसकी जांच की जा रही है। जांच के लिए 5 लोगों की टीम गठित की गई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, क्षतिपूर्ति का आंकलन करते हुए पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि देने का काम भी किया जाएगा: जेएस गंगवार, ADG हेडक्वाटर, पटना
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जो अग्निकांड हुआ है उसकी जांच की जा रही है। जांच के लिए 5 लोगों की टीम गठित की गई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, क्षतिपूर्ति का आंकलन करते हुए पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि देने का काम भी किया जाएगा: जेएस गंगवार, ADG हेडक्वाटर, पटना https://t.co/thLQbVK6JI pic.twitter.com/GjJGSavshJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने "राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां" की थीं।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने "राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां" की थीं। pic.twitter.com/HVgYhpoMHV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
ग्वालियर । शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर विवाद
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में विवाद के बाद हुई मारपीट कैद
हथियार से लैस होकर आए मारपीट करने वाले बदमाश
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की मारपीट
मारपीट में एक युवक हुआ था घायल
घायल युवक ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से पुलिस ने एक कट्टा और एक देशी पिस्टल की बरामद
यादव धर्म कांटा इलाके की घटना
हजीरा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर । विस घेराव के लिए BJP के कार्यकर्ता पिरदा में इकट्ठा होंगे
PM आवास योजना के प्रभावितों के साथ करेंगे विस का घेराव
पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता होंगे घेराव में शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने किया स्थल का निरीक्षण
पिरदा में आमसभा के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे कार्यकर्ता
रायपुर- नवदंपत्ति की संदिग्ध मौत का मामला
संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़
2 साल पहले मृतिका कहकशां का था प्रेम संबंध
युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
मौहदापारा के युवक सैफ चिल्ला से पूछताछ जारी
बृजनगर में नवदंपत्ति की घर में मिली था लाश
इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया: पाकिस्तान के डॉन न्यूज से खबर
भोपाल- आज से MP के मौसम में होगा बदलाव
कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
श्योपुरकलां, भोपाल, दतिया, मुरैना में बारिश का अलर्ट
रायसेन, गुना, भिण्ड, राजगढ़, ग्वालियर में भी अलर्ट
खंडवा, खरगोन, निवाड़ी, सीहोर में बारिश का अलर्ट
अलीराजपुर, बुराहनपुर में बारिश का येलो अलर्ट
इन इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना
इंदौर
DAVV में छात्रों का आंदोलन हुआ तेज
कुलपति डॉ. रेणु जैन के इस्तीफे की मांग
UTD कैंपस में लगे कुलपति को हटाने वाले बैनर पोस्टर
स्कूल ऑफ लॉ की एचओडी डॉ. अर्चना रांका के बाद कुलपति को हटाने की मांग
छात्रों से जुड़ी कई मांगों का लंबे समय से निराकरण नहीं