India news today in hindi 01 November: मोरबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घटना स्थल का दौरा कर बचाव और राहत कार्यों में शामिल लोगों से की मुलाकात
India news today in hindi 01 November: PM Narendra Modi reaches Morbi,Visiting the spot and meeting people
India news today in hindi 01 November: PM Narendra Modi reaches Morbi,Visiting the spot and meeting people
India news today in hindi 01 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में घटना स्थल के पास पहुंचे, जबकि माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात किए साथ ही उन लोगों से भी मुलाकात की जो मोरबी घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे।

India news today in hindi 01 November : हरियाणा के सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं,हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है।
पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं,हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर,चंडीगढ़(31.10) pic.twitter.com/kv4oJ2awGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री
ने रायपुर में तीसरे राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव व राज्योत्सव का दीप प्रज्ज्वलन और राज्य गीत के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Facebook



