भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति जारी रहेगी: सैन्य अधिकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति जारी रहेगी: सैन्य अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:08 AM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 10:08 AM IST

श्रीनगर, 18 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयां रोकने को लेकर 12 मई को बनी सहमति जारी रहेगी। सेना के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने इन कयासों को खारिज कर दिया कि यह सहमति अस्थायी है और इसकी अवधि आज समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) की बातचीत के दौरान सैन्य कार्रवाइयां रोकने को लेकर बनी सहमति जारी रखने का सवाल है, तो इसकी कोई समापन तिथि नहीं है।’

अधिकारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच कोई वार्ता रविवार को निर्धारित नहीं है।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी