भारत, सिंगापुर और थाईलैंड अंडमान सागर में बड़ा नौसना अभ्यास कर रहें

भारत, सिंगापुर और थाईलैंड अंडमान सागर में बड़ा नौसना अभ्यास कर रहें

भारत, सिंगापुर और थाईलैंड अंडमान सागर में बड़ा नौसना अभ्यास कर रहें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 15, 2021 9:39 pm IST

नयी दिल्ली,15 नवंबर (भाषा) भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं ने दो दिवसीय नौसेना अभ्यास के प्रथम दिन सोमवार को अंडमान सागर में सिलसिलेवार जटिल सैन्य अभ्यास किये।

भारतीय नौसेना ने कहा कि अभ्यास समुद्री क्षेत्र में तीनों नौसेनाओं के बीच बढ़ते तालमेल और सहयोग को रेखांकित किया गया।

भारतीय नौसेना ने मिसाइल युद्ध पोत कारमुक को उतारा है, जबकि सिंगापुर का नेतृत्व आरएसएस टेनासियस युद्ध पोत कर रहा है। वहीं, थाईलैंड ने अभ्यास में खामरोसीन श्रेणी का पनडुब्बी रोधी गश्त नौका थायानचोन को सिटमैक्स अभ्यास में भेजा है।

 ⁠

यह अभ्यास 2019 से वार्षिक तौर आयोजित किया जा रहा है।

भाषा

सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में