भारतीय वायुसेना नौ नवंबर को गुवाहाटी में ‘एयर शो’ आयोजित करेगी

भारतीय वायुसेना नौ नवंबर को गुवाहाटी में 'एयर शो' आयोजित करेगी

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 08:23 PM IST

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय वायु सेना नौ नवंबर को गुवाहाटी में एक ‘एयर शो’ का आयोजन करेगी, जिसमें लड़ाकू और परिवहन विमानों की ‘रेंज’ प्रदर्शित की जाएगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना की सटीकता, व्यावसायिकता और कौशल का प्रदर्शन करेगा तथा नागरिकों को देश की हवाई ताकत को देखने का ‘दुर्लभ अवसर’ प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, ‘अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर समन्वित रूप में उड़ान भरते हुए गति, कौशल और समन्वय के दृश्यात्मक सामंजस्य का प्रदर्शन करेंगे।’

रावत ने कहा कि दर्शकों को रोमांचकारी हवाई कुशलता और प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश