भारतीय तटरक्षक बल ने केरल के समुद्री तट पर 14 मछुआरों को डूबने से बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने केरल के समुद्री तट पर 14 मछुआरों को डूबने से बचाया

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 07:37 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 07:37 PM IST

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘समुद्र पहरेदार’ ने एक मछली पकड़ने वाली कोच्चि की नौका को डूबने से बचा लिया जिसपर 14 मछुआरे सवार थे। समुद्र में क्षतिग्रस्त होने और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण नौका डूबने के कगार पर थी।

आईसीजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि ‘साराह पुथिन’ नामक मछली पकड़ने वाली नौका को पोत की मदद से बचा लिया गया। बयान में कहा गया कि मरम्मत करने के बाद इस नौका को कोच्चि बंदरगाह पर लाया गया।

आईसीजी ने कहा, ‘‘नौका से पानी के अंदर रहने वाले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण इसके डूबने का खतरा था। खतरे में होने का संदेश मिलने पर आईसीजी का पोत ‘समुद्र पहरेदार‘ तेजी से मौके पर पहुंचा और नौका पर सवार चालक दल के सभी 14 लोगों को बचा लिया।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश