भारतीय तटरक्षक ने गुजरात के तट से गंभीर रूप से घायल मछुआरे को निकाला

भारतीय तटरक्षक ने गुजरात के तट से गंभीर रूप से घायल मछुआरे को निकाला

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 03:51 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक ने त्वरित कदम उठाते हुए गुजरात के पिपावाव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में गंभीर रूप से घायल मछुआरे की मदद के लिए अपने जहाज को तैनात किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय तटरक्षक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरों के साथ जानकारी साझा की।

इसने कहा, ‘‘त्वरित कदम उठाते हुए भारतीय तटरक्षक के बचाव उप केंद्र पिपावाव ने आईएफबी संक्रुति सागर से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में गंभीर रूप से घायल मछुआरे को बचाने के लिए आईसीजी जहाज सी-419 को तैनात किया। रास्ते में घायल की देखभाल की गई और बाद में चिकित्सीय देखभाल के लिए सौंप दिया गया। उसकी हालत स्थिर है। ’’

भारतीय तटरक्षक ने 24 अप्रैल को एक पोस्ट में कहा था कि उसके बचाव उप केंद्र पिपावाव ने चिकित्सा संकट में फंसे एक मछुआरे को बचाने के लिए गुजरात के जाफराबाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर आईसीडी जहाज सी-419 को तुरंत रवाना कर दिया था।

भाषा खारी नरेश

नरेश