ब्रिटेन में भारत विरोधी प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए भारतीय समुदाय के समूह एकत्रित हुए

ब्रिटेन में भारत विरोधी प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए भारतीय समुदाय के समूह एकत्रित हुए

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 01:16 AM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 01:16 AM IST

लंदन, एक मई (भाषा) खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय व प्रवासी संगठनों के लोग एकत्रित हुए।

प्रदर्शनकारियों ने भारतीय तिरंगा और आतंकवाद की निंदा करने वाली तख्तियां लहराते हुए सड़क के उस पार एकत्रित लोगों की ओर मुखातिब होकर सिख धर्म की प्रशंसा करते हुए नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन में शामिल समूह ‘‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल (एफआईएसआई), ब्रिटेन’’ ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन अलगाववादी समूहों द्वारा आयोजित खालिस्तान-समर्थक विरोध प्रदर्शन के जवाब में आयोजित किया गया है। भारत की एकता और संप्रभुता के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए प्रवासी भारतीयों के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।’

समूह ने कहा, “उन्होंने शांति का संदेश व्यक्त करने के लिए भारतीय तिरंगा लहराते हुए ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाए।”

भाषा सुरेश जोहेब

जोहेब