शिंजो आबे के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय, शनिवार को देश भर में आधा झुका रहेगा तिरंगा
शिंजो आबे के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय : Indian Flag will be half bent in india tomorrow
नयी दिल्ली : सरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, इस दौरान शनिवार को भारत में उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : पानी पूरी वाले ने दिलीप कुमार को थमाया था इतने का बिल, देखकर एक्टर के उड़ गए थे होश
जापान के लोक प्रसारक एनएचए के मुताबिक, देश की सबसे शक्तिशाली व प्रभावी शख्सियतों में से एक आबे की पश्चिमी जापान में शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पूरे भारत में शोक के दिन राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधे पर झुके रहेंगे, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते हैं और इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। ”
Read more : पार्टी के नाम पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा शिवसेना ऐसी चीज नहीं है जिसको कोई भी लेकर….
आबे की मौत की खबर सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Facebook



