‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रोमो में नजर आए उद्योगपति बिल गेट्स

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रोमो में नजर आए उद्योगपति बिल गेट्स

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के प्रोमो में तुलसी विरानी का किरदार निभा रही स्मृति ईरानी को ‘जय श्री कृष्ण’ कहकर उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।

स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के नए प्रोमो में तुलसी विरानी वीडियो कॉल पर गेट्स से बात करती दिखाई दे रही हैं। वह गेट्स का अभिवादन ‘जय श्री कृष्ण’ कहकर करती हैं और गेट्स जवाब में ‘जय श्री कृष्ण, तुलसी जी’ कहते सुनाई दे रहे हैं।

तुलसी कहती हैं, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आप अमेरिका से सीधे मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। हम आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’ इस पर गेट्स कहते हैं,‘‘धन्यवाद तुलसी जी।’’

अमेरिकी शो ‘‘द बिग बैंग थ्योरी’’ में नजर आने के बाद गेट्स की किसी धारावाहिक में यह दूसरी उपस्थिति है।

खबरों के अनुसार, गेट्स अपनी संक्षिप्त भूमिका में मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के धर्मार्थ प्रयासों के बारे में बात करेंगे, जो तीन एपिसोड तक चलेगा।

पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने शो में गेट्स की उपस्थिति को भारतीय मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

ईरानी ने बुधवार को सीएनबीसी-टीवी18 से कहा, ‘‘लंबे समय से महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य मुख्यधारा की बातचीत में हाशिये पर रहा है। यह पहल इसे बदलने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम है।’’

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा