UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Delhi Crime: साजिश रचकर पति की हत्या करने और उसके शव को हरियाणा के सोनीपत के नाले में फेंकने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर निवासी सोनिया (34) और उसके 28 वर्षीय प्रेमी रोहित के रूप में हुई है जो सोनीपत का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है। उन्होंने कहा कि हत्या प्रेम-प्रसंग तथा पीड़ित के दुर्व्यवहार और आपराधिक व्यवहार के कारण की गई।
Delhi Crime: अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हर्ष इंदौरा ने बताया, ‘पीड़ित प्रीतम प्रकाश (42) अलीपुर का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज थे जिनमें शस्त्र अधिनियम, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामले शामिल थे। अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया था।’’
Read More : Road Accident: महिलाओं से भरा ऑटो पलटा, मुरम खदान के पास मची चीख-पुकार, दर्जन भर घायल, 3 की हालत गंभीर