सूचना आयोग ने भूखंड के नक्शे में बदलाव मामले में हाउसिंग बोर्ड से स्पष्टीकरण मांगा

सूचना आयोग ने भूखंड के नक्शे में बदलाव मामले में हाउसिंग बोर्ड से स्पष्टीकरण मांगा

  •  
  • Publish Date - November 9, 2021 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड से किसी खातेदार के पक्ष में रजिस्ट्री के बाद उसके प्लाट की सीमा और नक्शे में तबदीली करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।

गुप्ता ने इस मामले में सुनवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड को आदेश दिया है कि वो इस तबदीली का पूरा विवरण दे और अगर इसमें गलती हुई है तो दुरुस्ती की कार्रवाई की भी जानकारी दे। आयोग ने इसके लिए हाउसिंग बोर्ड को 21 दिन की मोहलत दी है।

गुप्ता ने यह आदेश एक खातेदार बिंदु बाली की अपील पर जारी किया। वादी ने शिकायत की थी कि बोर्ड ने उनके रजिस्ट्री शुदा प्लाट के नक्शे और सीमा में परिवर्तन कर दिया। बाली ने आयोग से मदद की गुहार लगायी। बाली ने आयोग में कहा हाउसिंग बोर्ड उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं करवा रहा है।

मामले की सुनवाई करते हुए गुप्ता ने हाउसिंग बोर्ड से इस परिवर्तन का सबब पूछा और सफाई मांगी लेकिन बोर्ड के प्रतिनिधि इसका कोई संतोषजनक जवाव नहीं दे पाए।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित