पति से नफरत की इंतहा! पति जैसा दिखता था बेटा इसलिए उतार दिया मौत के घाट, कातिल मां सूचना सेठ का खुलासा!
Goa Hotel Murder Case Update: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सनसनीखेज मामला अब सुर्खियों में आ गया है। सूचना ने की चौंकाने वाला खुलासा
Goa Hotel Murder Case Update
Goa Hotel Murder Case Update: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सनसनीखेज मामला अब सुर्खियों में आ गया है। इस मामले ने तो मां और बेटे के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया। दरअसल, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हद तो ये है कि ये महिला बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। लेकिन इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सूचना सेठ ने पुलिस को हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
सूचना ने की चौंकाने वाला खुलासा
सूचना सेठ ने पुलिस टीम को बताया कि उसने गोवा की यात्रा इसलिए की थी ताकि वेंकटरमन अपने बेटे से न मिल सके। इतना ही नहीं सूचना ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की याद दिलाता है। ये बात भी सामने आई है कि बच्चे के पिता वेंकटरमन ने शनिवार को सूचना को कॉल की थी। उसने रविवार को समय बिताने के लिए बच्चे को बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित अपने घर लाने की जानकारी दी थी।
हालांकि, सूचना ने अपने पति के घर जाने से इनकार कर दिया। उसने वेंकटरमन से बेंगलुरु के सदाशिवनगर के पास पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा था। इस पर वेंकटरमन सुबह 11 बजे पहुंचे। 2 घंटे से अधिक समय तक सदाशिवनगर में इंतजार किया। मगर, सूचना नहीं आई। उन्होंने उसे कॉल, मैसेज और ईमेल करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो काम के सिलसिले में इंडोनेशिया चले गए।
सूचना ने बनाया था खौफनाक प्लान
Goa Hotel Murder Case Update: सूचना ने पुलिस टीम को खौफनाक प्लान बनाया था। 39 साल की सूचना सेठ ने बेटे की लाश को ठिकाने लगाने का खौफनाक प्लान बना रखा था। हालांकि, उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए और वो पकड़ी गई। पुलिस के मुताबिक, जब सूचना गोवा से बेंगलुरु जा रही थी तब रास्ते में 4 घंटे का ट्रैफिक जाम रहा। इससे वो लेट हो गई।
तभी पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और कहा कि सूचना को बिना बताए किसी थाने के पास गाड़ी रोक दो और हमें जानकारी दो। सूचना को इसकी भनक नहीं थी कि कैब ड्राइवर गाड़ी को कहां लेकर जा रहा है। जैसे ही गाड़ी थाने के पास रुकी, उसके होश उड़ गए। इससे पहले कि वो कुछ कर पाती, कर्नाटक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाश ली गई तो उसमें सूचना के बेटे की लाश मिली।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



