Rajaji Tiger Reserve viral video
Rajaji Tiger Reserve viral video: ऋषिकेश। राजाजी बाघ अभयारण्य के कांसरौ रेंज में बीयर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सोमवार को राजाजी उद्यान प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए। राजाजी बाघ अभयारण्य के निदेशक साकेत बड़ोला ने जांच के आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि अभयारण्य निदेशालय की ओर से कांसरौ वन विश्राम भवन के कक्षों की किसी को भी अनुमति नहीं दी गयी थी।
Rajaji Tiger Reserve viral video: सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीरों में कांसरौ वन विश्राम गृह के बरामदे में बैठे लोग बीयर के गिलास पकड़े दिखाई दे रहे हैं। पास ही स्थित एक मेज पर बीयर की कैन दिखाई दे रही हैँ। अभयारण्य की सीमा में मांसाहार व शराब के इस्तेमाल की मनाही है। बड़ोला ने बताया कि तस्वीर में दिखने वाले लोगों की पहचान करके यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये किसकी अनुमति से कांसरौ गये थे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं के लिए बड़ा अपडेट, जून में ही होंगी परिक्षाएं, टाइम टेबल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर, 1 जून से होने वाली परिक्षाएं हो सकती है स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने