देहरादून, नौ सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त जिलों में स्थिति का जायजा लेने तथा क्षति का आकलन करने के लिए प्रदेश के दौरे पर आयी केंद्र की एक अंतर मंत्रालयी टीम ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल में निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने यहां बताया कि इस दौरान टीम ने संबंधित जिला प्रशासनों से परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी लेने के अलावा प्रभावित लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव आर प्रसन्ना के नेतृत्व में सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने दो हिस्सों में बंटकर सभी आपदा प्रभावित जिलों का दौरा किया है।
इस दल ने इससे पहले सोमवार को उत्तरकाशी के धराली-हर्षिल, चमोली के थराली और बागेश्वर के पौसारी गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया था।
प्रसन्ना ने बताया कि राज्य में आपदा से हुई वास्तविक क्षति का तथ्यात्मक आकलन करने तथा एक विस्तृत प्रतिवेदन केंद्र सरकार को सौंपने के लिए यह निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण, पुनर्वास तथा जनजीवन को सामान्य करने के लिए राहत पैकेज बनाने में सहायता मिलेगी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में 77 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 94 अन्य लापता हैं। इन आपदाओं में 68 लोग घायल भी हुए हैं।
इन आपदाओं में 229 मकान पूरी तरह से जबकि 1828 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भाषा दीप्ति सुरभि
सुरभि