जम्मू में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 07:06 PM IST

जम्मू, 23 अगस्त (भाषा) पंजाब के एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 40 किलोग्राम से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी गुरमीत सिंह तेल का टैंकर चला रहा था, जब शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नडाल-मनवाल में नियमित जांच के दौरान पुलिस ने उसे रोका।

उन्होंने बताया कि पंजाब जा रहे वाहन की तलाशी में एक तेल चैंबर के नीचे छिपाकर रखी गई प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला निवासी सिंह के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले में जांच जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव