पश्चिम बंगाल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पश्चिम बंगाल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:05 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 21 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने पार्कों एवं मैदानों में योगासन किए।

कोलकाता में रवींद्र सरोवर, इको पार्क और विक्टोरिया मेमोरियल के निकट मैदान सहित कई स्थानों पर सुबह योग के सत्र आयोजित किए गए।

कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में योग प्रेमियों, वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली छात्रों और कार्यालय जाने वालों ने योग सत्र में भाग लिया।

सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के अन्य हिस्सों में चाय बागानों, स्कूलों और महानंदा नदी के तटों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दार्जिलिंग की पहाड़ियों के सुंदर दृश्यों के बीच भी लोगों ने योग का अभ्यास किया। ग्रामीण क्षेत्रों में, स्थानीय क्लबों और स्वयं सहायता समूहों ने सामुदायिक योग कार्यक्रम आयोजित किए।

हालांकि राज्य सरकार ने कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया, लेकिन विभिन्न विभागों ने नगर निकायों और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों को सहयोग प्रदान किया।

भाषा योगेश शोभना

शोभना