झारखंड। आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि किस तरह हीरो और हीरोइन समाज के दुश्मनों से साथ में लड़ते हैं। लेकिन हम आज आपको जिस कपल के बारे में बता रहे हैं, वो फिल्मी नहीं बल्कि हकीकत में समाज के दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं। आईपीएस कपल प्रशांत आनंद और शिवानी तिवारी झारखंड में तैनात हैं। एसपी प्रशांत आनंद लातेहार में पोस्टेड हैं और उनकी पत्नी शिवानी तिवारी गढ़वा की एसपी हैं। दोनों जंगलों से घिरे बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।
अपने अदम्य साहस का परिचय दे रहे इस दंपति ने तीन दिन पहले ही नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान उनका डटकर सामना किया। इस मुठभेड़ में 6 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 4 जवान घायल हैं। इनका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि प्रशांत आनंद झारखंड कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे पिछले साल 27 नवंबर को लातेहार एसपी बनाए गए हैं। वहीं, उनकी पत्नी आईपीएस शिवानी तिवारी बंगाल कैडर के 2011 बैच की आईपीएस हैं।
वेब डेस्क IBC24