IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने रुपये खर्च कर सिक्किम की वादियों का लें मजा, IRCTC लेकर आया शानदार टूर प्लान
IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने रुपये खर्च कर सिक्किम की वादियों का लें मजा, IRCTC लेकर आया शानदार टूर प्लान
IRCTC Sikkim Tour Package
IRCTC Sikkim Tour Package: जहां छुट्टी लगने वाली होती है लोग घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं तो सिक्किम का प्लान कर सकते हैं। IRCTC शानदार टूर प्लान लेकर आया है। सिक्किम का गंगटोक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहां हर साल हजारों सैलानी आते हैं। यहां हम आपको इसी जगह से जुड़े आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर के बारे में बता रहे हैं।
Read more: Fire broke out in SBI bank: एसबीआई बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में लगीं
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में जाना जाता है। अगर नवंबर में सिक्किम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है North Sikkim Delight। यह एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत 20 नवंबर, 2023 से होगी। यह पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रात का है। इस पैकेज में आप सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी जाएंगे। इसके बाद यहां से गंगटोक पहुंच कर आपके टूर की शुरुआत होगी।
Read more: Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने फिर रद्द की ये ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया रिस्टोर, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस पैकेज में आपको गंगटोक के अलावा Lachen, Gurudongar Lake, Lachung और Yumthang Valley जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको हर जगह होटल में रुकने की फैसिलिटी मिलेगी। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी। सभी को IRCTC मैनेजर की सुविधा भी मिलेगी। इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 41,800 रुपये, दो लोगों को 31,500 रुपये और तीन लोगों को 30,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



