IRCTC Nepal Tour
IRCTC Nepal Tour: क्या आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं..? अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, IRCTC ने शानदार नेपाल टूर पैकेज निकाला है। बता दें कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में बहुत फेमस है। हर साल यहां भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज का फायदा उटा सकते हैं वो भी बेहद कम बजट में।
नेपाल के इस पैकेज का नाम है Best of Nepal, इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी। इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं, कि इस पैकेज में आपको कितने पैसे और क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे…
कितनी होगी पैकेज की किमत
IRCTC के इस पैकेज में पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से होगा। यानि नेपाल टूर में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 45,700 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 37,000 रुपये और तीन लोगों को 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे।