आईआरएफ ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूलों के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन शुरू किया
आईआरएफ ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूलों के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन शुरू किया
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) की भारत इकाई ने शुक्रवार को कहा कि उसने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी में स्कूलों के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन (एनआरएसएम) शुरू किया है।
एनआरएसएम की शुरुआत करते हुए, शिक्षा मंत्रालय में निदेशक अनु जैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा भारत में सार्वजनिक चिंता का एक प्रमुख विषय बन गयी है, खासकर स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के पास बच्चों से जुड़ी दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये मुद्दा और भी अहम हो जाता है।
देश में हर साल स्कूलों के पास सड़क दुर्घटना में लगभग 12,000 बच्चों की मौत हो जाती है।
जैन ने कहा, ‘‘छात्रों के लिए सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना और युवा नागरिकों में सड़क पर जिम्मेदारी से चलने की आदत विकसित करना राष्ट्रीय प्राथमिकता बन गई है। इस संदर्भ में, स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक समर्पित अभियान सड़क पर सुरक्षित तरह से चलने की आदत विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा।’’
आईआरएफ की भारत इकाई के अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने बच्चों में नाटक, प्रश्नोत्तरी, कला प्रतियोगिताओं, कार्टून और कहानियों जैसी गतिविधियों के जरिए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



