गाजा में चरमपंथियों ने बंधक बनाए गए एक व्यक्ति का शव रेड क्रॉस को सौंपा : इजराइल

गाजा में चरमपंथियों ने बंधक बनाए गए एक व्यक्ति का शव रेड क्रॉस को सौंपा : इजराइल

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 12:46 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 12:46 AM IST

यरुशलम, 13 नवंबर (एपी) इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा में चरमपंथियों ने रेड क्रॉस को एक शव सौंप दिया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह बंधक का है।

इजराइल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को युद्धविराम शुरू होने के बाद से, 24 बंधकों के अवशेष इजराइल को लौटा दिए गए हैं। अगर सौंपे गए नवीनतम शव की पुष्टि बंधक के रूप में की जाती है, तो गाजा में तीन और शव अब भी मौजूद हैं।

युद्धविराम समझौते के तहत, इजराइल प्रत्येक बंधक के अवशेषों के बदले 15 फलस्तीनी शव छोड़ रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक प्राप्त अवशेषों की कुल संख्या 315 है।

एपी प्रशांत शोभना

शोभना