बेरूत, 6 नवंबर (एपी) इजराइल के जेट विमानों ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी लेबनान के तीन शहरों पर हमला किया। इससे पहले इजराइली अधिकारियों ने इन शहरों के निवासियों से वहां से चले जाने का आग्रह किया था।
ये हवाई हमले हिज्बुल्ला द्वारा लेबनान सरकार से इजराइल के साथ बातचीत न करने का आग्रह करने के कुछ घंटों बाद किए गए।
इजराइल के अधिकारी अविचाय अद्राई ने सीमा के पास स्थित तैयबा, तटीय शहर तायरे के पूर्व में स्थित तायर देब्बा और ऐता अल-जबल के निवासियों को उन आवासीय भवनों से 500 मीटर दूर चले जाने की चेतावनी दी, जिन्हें वे निशाना बना रहे हैं।
इजराइली अधिकारी का कहना है कि इन भवनों का इस्तेमाल हिज्बुल्ला द्वारा किया जाता है।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने इन क्षेत्रों में हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
इजराइली सेना ने समूह पर अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के लगभग एक साल बाद दोबारा खुद को मजबूत करने का आरोप लगाया है।
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन देश की पांच पहाड़ी चोटियों पर इजराइल की सैन्य उपस्थिति की आलोचना करते रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जोसेफ ने कहा है कि वह तनाव समाप्त करने के लिए इजराइल के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
इजराइल का कहना है कि उसके हमलों में हिज्बुल्ला के अधिकारियों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है, जबकि लेबनानी सरकार का दावा है कि हमलों में नागरिकों और ऐसे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसका हिज्बुल्ला से कोई संबंध नहीं है।
लेबनानी सरकार ने हिज्बुल्ला के हथियार डालने का समर्थन किया है।
एपी शफीक माधव
माधव