जब इजऱायली फिल्म डायरेक्टर ने गाया “हरेली तिहार, महुआ के झार, बस्ती बांधे बैगा”, CM ने लिखा ‘हमर नोनी घालो हरेली के रंग जमा दिस’.. देखें शानदार Video..

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 11:46 PM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 11:52 PM IST

Israeli film director sings Hareli song

नई दिल्ली :आज हरेली का पर्व पूरे हर्षोल्लास से प्रदेश भर में मनाया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के प्रथम लोकपर्व के तौर पर लोकप्रिय हरेली का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई इस मौके पर गेड़ी चढ़ने को आतुर नजर आ रहा हैं, नारियल फेंक कर पैसे जीतने के लिए भी युवा खुद को तैयार किये बैठे और लोकगीत का इंतजार हर किसी को हैं। तो भला ऐसे में छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति को समझने वाला गैर छत्तीसगढ़िया कैसे इस जोश और उत्साह से खुद को दूर रखा सकता हैं? (Israeli film director sings Hareli song) इसी से जुड़ा एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जिसमे एक इजरायली फिल्म डायरेक्टर छत्तीसगढ़ी भाषा में हरेली पर्व का लोकगीत गाते हुए नजर आ रहा हैं। तो आइये जानते है इस वायरल वीडियों के बारे में..

Hareli Festival 2023: क्या है हरेली पर्व के पीछे की सीख? जाने क्यों है यह पर्व किसानों के लिए ख़ास..

Grima Diwakar Singing Song

दरअसल ऊपर दिए गये वीडियों में जो शख्स हारमोनियम के साथ “हरेली तिहार, महुआ के झार, बस्ती बांधे बैगा” जाता हुआ नजर आ रहा हैं वह है इजरायली मूल के फिल्म डायरेक्टर मायन इवेन। जबकि उसके साथ सुर सजा रही लड़की हैं छत्तीसगढ़ की मशहूर लोकगायिका गरिमा दिवाकर..

Hareli Tihar 2023: गेंड़ी खपाना किसे कह​ते हैं, हरेली में गेंड़ी चढ़ने का क्या है महत्व?

बता दें कि गरिमा इन दिनों दिल्ली में हैं और वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं। एनएसडी में ही गरिमा ने इजरायल के फिल्म डायरेक्टर के साथ मिलकर गाना गुनगुनाते हुए यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा किया है।

वही गरिमा के इस वीडियों को सीएमओ ने भी साझा किया हैं। इसपर मुख्यमंत्री की तरफ से लिखा गया है “हमारी संस्कृति और भाषा इतनी सुलभ है कि सुनते ही जुबान पर चढ़ जाती है। आप सभी को हरेली तिहार की अग्रिम शुभकामनाएं।” (Israeli film director sings Hareli song) सीएम बाघे ने लिखा कि “इजराइली डायरेक्टर मायन इवन हमर नोनी ला गीब्रिश मा गाना सिखात रही से, हमर नोनी घालो हरेली के रंग जमा दिस।”

लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें