इसरो 12 अगस्त को छोड़ेगा ईओएस-03 उपग्रह

इसरो 12 अगस्त को छोड़ेगा ईओएस-03 उपग्रह

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बेंगलुरु, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अगले सप्ताह जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण किया जाएगा।

इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण 12 अगस्त को सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा। हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा।

ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

ताजा खबर