आईटीबीपी को मिले ‘ओसामा हंटर’ नस्ल के 17 पपी, आतंकवाद रोधी अभियानों में होते हैं मददगार
आईटीबीपी को मिले 'ओसामा हंटर' नस्ल के 17 पपी, आतंकवाद रोधी अभियानों में होते हैं मददगार
नई दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) । आईटीबीपी का खोजी कुत्तों का दल 17 ‘बेल्जियन मेलिनोइस’ पिल्लों के जन्म के बाद और अधिक मजबूत हो गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आईटीबीपी इन्हें पैदल गश्त और आतंकवादी-रोधी अभियानों के लिये प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि भारत में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इस नस्ल के पिल्लों का जन्म हुआ है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- मैं दावे के साथ कह रहा हूं 28 सीटें जीतेंगे, दुख है.. महिलाओं
भारत में एक दशक पहले बेल्जियन मेलिनोइस कुत्तों का परिचय हुआ था। तब से केन्द्रीय सुरक्षा बल और पुलिस इकाइयां नक्सल और आतंकवाद रोधी अभियानों में इनका इस्तेमाल करते रहे हैं।
ये कुत्ते पहली बार दुनियाभर में तब चर्चा में आए थे, जब 2011 में अमेरिकी नौसेना ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अभियान में इनका इस्तेमाल किया था। तब इन्हें ‘ओसामा हंटर्स’ कहा गया था।
इन पिल्लों के माता-पिता का जन्म पंचकूला के भानू इलाके में स्थित कुत्तों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (एनटीसीडी) में हुआ था और फिलहाल वे आईटीबीपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भागवत क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? RSS चीफ के भोपाल दौरे पर दिग्विजय का
आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि पांच वर्षीय ओल्गा और ओलेश्या नामक दो बहनों ने इन पिल्लों को जन्म दिया है जबकि इनके पिता का नाम गाला है, जिसे हिमाचल प्रदेश में उस समय सुरक्षा में तैनात किया गया था, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा कि ओल्गा ने 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच 9 जबकि ओलेश्या ने आठ बच्चों को जन्म दिया है।

Facebook



