दो अलग-अलग घटनाओं में जगुआर लड़ाकू विमान और एएन-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त

दो अलग-अलग घटनाओं में जगुआर लड़ाकू विमान और एएन-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 12:59 AM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 12:59 AM IST

चंडीगढ़/नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) भारतीय वायुसेना के विमानों से जुड़ी एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं हुईं। एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि एक एएन-32 परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों ही घटनाओं में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आये।

जगुआर विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि एएन-32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भारतीय वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’

भारतीय वायुसेना कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना दोपहर करीब पौने चार बजे हुई। पायलट ने विमान को जमीन पर किसी आबादी से दूर करने के बाद सुरक्षित तरीके से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

सेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दुर्घटना दोपहर करीब पौने चार बजे हुई।

पंचकूला जिले के रायपुर रानी पुलिस थाने के प्रभारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके (मोरनी पहाड़ियों के पास) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।’

भाषा योगेश संतोष

संतोष