जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को होने वाले पहले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ में देश और दुनिया से प्रवासी समुदाय भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस समारोह का उद्देश्य देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के राज्य से संबंधों को मजबूत करना और राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति तथा सांस्कृतिक विरासत को दुनिया भर में पहुंचाने में प्रवासियों के योगदान का उत्सव मनाना है।
जेईसीसी सभागार में उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन होगा। वह प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ आपसी संबंधों को बढ़ाने, राज्य के आर्थिक विकास, वैश्विक साझेदारी और गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए अपनी सरकार के दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे।
उद्घाटन सत्र में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी संबोधित करेंगे।
आयोजन की शुरुआत राजस्थान की विकास यात्रा और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की झलक दिखाने वाली प्रदर्शनी ‘प्रगति पथ’ के उद्घाटन के साथ होगी।
इसके बाद राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आगंतुकों का स्वागत करेंगे।
उद्घाटन सत्र में देश के कारोबार और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां भी शामिल होंगी, जिनमें वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल और टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा शामिल हैं।
साथ ही, देश-विदेश में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानी समुदाय की कुछ विशिष्ट हस्तियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
प्रवासी राजस्थानी दिवस का एक और खास आकर्षण प्रवासी राजस्थानियों के साथ खुली चर्चा है, जिसमें राजस्थान के विकास हेतु प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग बढ़ाने और निवेश के अवसरों पर संवाद होगा।
इसके अलावा, विषय आधारित सात क्षेत्रवार सत्रों का भी आयोजन किया गया है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी