जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की

जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 12:37 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:37 AM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ओमानी समकक्ष बद्र अलबुसैदी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पश्चिम एशिया में समग्र स्थिति पर चर्चा की।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी के साथ फोन पर हुई बातचीत की सराहना करता हूं। हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।’

यह जानकारी मिली है कि जयशंकर और अलबुसैदी ने गाजा में स्थिति पर चर्चा की।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष