तमिलनाडु के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

तमिलनाडु के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 02:05 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 02:05 PM IST

मदुरै (तमिलनाडु), 15 जनवरी (भाषा) पोंगल 2026 फसल कटाई उत्सव सत्र में होने वाली सांड काबू करने की तीन प्रमुख पारंपरिक प्रतियोगिताओं में से पहली प्रतियोगिता यहां अवनियापुरम में बृहस्पतिवार को शुरू हुई जिसमें सांड काबू करने वाले करीब 550 लोग अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मदुरै में आयोजित इस तीन दिवसीय जल्लीकट्टू उत्सव में भाग लेने के लिए करीब 1,100 सांडों और सांड काबू करने वालों का ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है।

पलामेडु और अलंगानल्लूर अन्य दो केंद्र हैं, जहां सांड काबू करने की प्रतियोगिताएं क्रमशः 16 और 17 जनवरी को आयोजित होंगी। अंतिम प्रतियोगिता अलंगानल्लूर में होगी। विजेता को कार, ट्रैक्टर और अन्य आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।

राज्य के वाणिज्य कर एवं पंजीकरण मंत्री पी मूर्ति ने मदुरै जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस खेल का उद्घाटन किया। सुरक्षा के लिए 2,200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

दूसरे दौर में वादिवासल (प्रवेश द्वार) से लगभग 200 सांड छोड़े गए और सांडों को काबू करने वाले लोग 24 सांडों की पीठ पर लटके। पहले दौर में 89 सांड छोड़े गए थे जिनमें से 11 सांड को छोड़कर बाकी सांड बिना किसी रोक-टोक के दौड़ते रहे क्योंकि कोई भी प्रतिभागी उन्हें काबू नहीं कर सका।

इससे पहले, सांडों की एक चिकित्सकीय शिविर में जांच की गई, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें नशीला पदार्थ तो नहीं दिया गया।

एक पशु चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्वास्थ्य कारणों से चार सांड को अयोग्य करार दिया गया। हमने पाया कि वे बेचैन थे, उनके मुंह से लार गिर रही थी या उनका तापमान बढ़ा हुआ था और उनमें निर्जलीकरण के लक्षण थे। यह जांच 2017 में निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आधार पर की गई।’’

पशु चिकित्सकों ने सांडों की जांच यह देखने के लिए की कि क्या उनकी पीठ पर तेल लगाया गया है या उनके सींग तीखे किए गए हैं।

पुरुष प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इसके बाद वे मदुरै के अवनियापुरम में भद्रकाली अम्मन मंदिर के पास स्थित अखाड़े में उतरे।

जिला प्रशासन ने पहली बार आयोजन स्थल पर एक डिजिटल स्कोरबोर्ड लगाया है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा