जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कठुआ में 29 लाख रुपये की नकदी, शराब जब्त की

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कठुआ में 29 लाख रुपये की नकदी, शराब जब्त की

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 02:22 PM IST

जम्मू, 29 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 29 लाख रुपये की नकदी तथा शराब जब्त की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में काम कर रहे कई कानून प्रवर्तन दलों ने नकदी और शराब का पता लगाया तथा उन्हें जब्त किया है।

कठुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिन्हास ने बताया, ‘‘सतर्क प्रवर्तन दलों ने चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए अचूक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’

उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी मिन्हास ने कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रशासन ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने तथा आचार संहिता के किसी भी संदिग्ध उल्लंघन की सूचना प्राधिकारियों को देने का आग्रह किया है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा