जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता

Ads

जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 02:11 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 02:11 PM IST

जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश की विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को यहां सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।

बजट सत्र दो फरवरी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने आज सिविल सचिवालय, जम्मू में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जन और प्रशासनिक महत्व के प्रमुख मुद्दों पर विचार किया गया।’’

बैठक में लिए गए सभी निर्णय उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद प्रभावी होंगे।

बैठक में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी और मंत्री सकीना ईटू, जावेद अहमद राणा, जाविद अहमद डार और सतीश शर्मा शामिल हुए। मुख्य सचिव अटल दुल्लू भी उपस्थित थे।

बैठक के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि बैठक में बजट सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ वार्षिक बजट में कुछ कल्याणकारी उपायों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला के पास वित्त मंत्रालय भी है, और वह अपनी सरकार का दूसरा बजट प्रस्तुत करेंगे।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव