जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 10:15 PM IST

राजौरी/जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “राजौरी थाने के एक दल ने राजौरी तहसील के थुडी इलाके में करीब 20 लाख रुपये कीमत वाले एक आवासीय परिसर को कुर्क कर लिया। यह आवासीय परिसर कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर मेहरोज आजम का है।”

उन्होंने बताया कि यह साबित हो चुका है कि ये संपत्ति अवैध तरीकों और मादक पदार्थ की तस्तकी से अर्जित की गई है।

अधिकारी ने बताया कि संपत्ति को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 की धारा 68-एफ के तहत कुर्क किया गया।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित