जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में तेंदुए ने पांच वर्षीय बच्ची को मार डाला

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में तेंदुए ने पांच वर्षीय बच्ची को मार डाला

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 06:20 PM IST

श्रीनगर, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात दक्षिण कश्मीर जिले में बिजबेहरा के श्रीगुफवारा इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि तेंदुए ने लड़की पर उसके घर के बाहर हमला किया और उसे पास की झाड़ियों में घसीटकर ले गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद लड़की का शव बरामद किया गया।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से असफल रहीं इल्तिजा मुफ्ती ने इस घटना को क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की याद दिलाने वाली गंभीर घटना बताया।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल