(स्लग में बदलाव के साथ रिपीट)
पलक्कड़(केरल), 18 दिसंबर (भाषा) पलक्कड में जांच के दौरान मुंबई के दो निवासियों को लगभग आठ करोड़ रुपये मूल्य के आठ किलोग्राम से अधिक सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संकिथ अजय जैन (28) और हिदेश शिवराम सेलंकी (23) के रूप में हुई।
आबकारी अधिकारियों के अनुसार, कोयंबटूर से कोट्टारक्कारा जा रही केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस के निरीक्षण के दौरान वालयार चेक पोस्ट पर दोनों व्यक्तियों को रोका गया।
उनके सामान की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में लपेटे कर रखे गए 8.69 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण मिले।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि वे आभूषणों को त्रिशूर की एक आभूषण की दुकान पर पहुंचाने के लिए मुंबई से आए थे।
हालांकि, आबकारी अधिकारियों ने पाया कि दोनों बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा कर रहे थे।
बाद में आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य जीएसटी विभाग के प्रवर्तन विभाग को सौंप दिया गया।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
नरेश