जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 08:34 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 08:34 PM IST

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी।

अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है।

रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप