जम्मू, 27 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में आतंकवादी हमले में मारे गए बस कंडक्टर की बहन को बृहस्पतिवार को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। राजभवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
बस कंडक्टर अर्जुन शर्मा की बहन रेणु शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक रिश्तेदार के साथ राजभवन में उपराज्यपाल से पत्र प्राप्त किया।
उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि मृतक कंडक्टर के परिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन से हरसंभव सहायता और समर्थन मिलेगा।
पिछले वर्ष नौ जून को शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीट वाली बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में नौ लोग मारे गए थे और 41 अन्य घायल हो गए थे।
हमले के कारण तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस तेरयाथ गांव के पास सड़क से गहरी खाई में गिर गई थी। इस बस में कंडक्टर के रूप में काम करने वाले अर्जुन शर्मा रियासी के निवासी थे।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल