जम्मू-कश्मीर: पहले विधानसभा सत्र को लेकर नेकां और कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई

जम्मू-कश्मीर: पहले विधानसभा सत्र को लेकर नेकां और कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई

  •  
  • Publish Date - November 3, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 3, 2024 / 08:33 PM IST

श्रीनगर, तीन नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के वास्ते नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के विधायक दलों की संयुक्त बैठक रविवार को हुई।

शाम साढ़े सात बजे शुरू हुई बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद हैं। संयुक्त बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है।

इससे पहले, दोनों दलों ने अपने-अपने विधायक दल की अलग-अलग बैठकें कीं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पांच दिवसीय पहला सत्र सोमवार से आयोजित होने वाला है।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी सत्र के अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, सदन सोमवार को पहली बैठक के दौरान अध्यक्ष का चुनाव करेगा।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल