श्रीनगर, 27 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की याद में पहलगाम के बैसरन में एक स्मारक बनाएगी।
उन्होंने कहा कि भव्य और गरिमापूर्ण तथा सम्मानजनक स्मारक बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम पहले दिन से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं… बैसरन में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा, जो एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी और यह याद दिलाएगी कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जाएगा।’
पहलगाम में देश भर से आये ट्रैवल और टूर ऑपरेटर को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में आज हुई कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग को इस स्मारक के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया गया।’
घाटी में सुरक्षा चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अब्दुल्ला ने सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नुनवान बेस कैंप का भी दौरा किया, अधिकारियों से बातचीत की तथा तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समन्वय के महत्व पर बल दिया।
भाषा नोमान वैभव
वैभव