जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 06:11 PM IST

श्रीनगर, 27 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पांच आतंकवादियों की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ये सभी पाकिस्तान से आतंकवादियों को दिशा-निर्देश देने में लिप्त हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘बारामूला पुलिस ने माननीय न्यायालय बारामूला द्वारा पारित कुर्की के आदेश के अनुरूप पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के पांच आकाओं की एक करोड़ रुपये की 1.125 एकड़ जमीन कुर्क कर ली है।’

बयान में कहा गया है, ‘पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान यह पता चला कि यह संपत्ति आतंकवादियों की है।’

अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकवादियों की पहचान बशीर अहमद गनी, मेहराजुद्दीन लोन, गुलाम मोहम्मद याटू, अब्दुल रहमान भट और अब्दुल राशिद लोन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत की गई तथा आतंकवादियों को 2008 में दर्ज एक मामले में आरोपी बनाया गया।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश