जम्मू, दो फरवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और तीन गोले और एक पिस्तौल के साथ 51 मिमी का एक मोर्टार जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट के सांगला इलाके में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला।
उन्होंने कहा कि बरामदगी के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि हथियार एक बैग में पैक पाए गए और उन पर जंग लग गई थी, जिससे पता चलता है कि आतंकवादियों ने कई वर्षों से इस ठिकाने का इस्तेमाल नहीं किया था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक पुराना ठिकाना है जिसका इस्तेमाल करीब दो दशक पहले इलाके में सक्रिय आतंकवादियों ने किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
भाषा दिलीप पवनेश
पवनेश