जम्मू-कश्मीर: बडगाम में पीएसए के तहत आतंकवादियों के दो सहयोगी हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में पीएसए के तहत आतंकवादियों के दो सहयोगी हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 08:42 PM IST

श्रीनगर, 27 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के दो कट्टर सहयोगियों को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां निरंतर प्रयासों और खुफिया जानकारी के आधार पर की गईं, जिसमें क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को सक्रिय समर्थन प्रदान करने में दोनों की संलिप्तता का संकेत मिला था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए, बडगाम में पुलिस ने आतंकवादियों के दो कट्टर सहयोगियों को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया।’

पुलिस ने कहा कि बडगाम के पखेरपोरा क्षेत्र के निवासी ताहिर अहमद कुमार और शब्बीर अहमद गनई आतंकवादी गतिविधियों में मदद करते थे।

उसने कहा कि दोनों पर कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने, उन्हें आश्रय, साजो समान की सहायता प्रदान करने तथा स्थानीय युवाओं को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने में मदद करने का आरोप है।

भाषा नोमान पारुल

पारुल