जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के पास किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के पास किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 03:36 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया, जिस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

एक प्रदर्शनकारी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, ‘आतंकवादियों ने निर्दोष और निहत्थे लोगों को मार डाला। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हर युवा कांग्रेस सदस्य और हर भारतीय इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए न्याय चाहता है। आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए।’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण पांडे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तीन मूर्ति चौक से पाकिस्तान उच्चायोग तक मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था, लेकिन कार्यकर्ता सभी अवरोधकों को पार कर पाकिस्तान उच्चायोग के करीब पहुंच गए, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

भाषा योगेश नरेश

नरेश