जम्मू में फलस्तीनी झंडा लगे हेलमेट पहन क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी से जवाब तलब

जम्मू में फलस्तीनी झंडा लगे हेलमेट पहन क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी से जवाब तलब

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 12:53 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 12:53 AM IST

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) जम्मू पुलिस ने यहां एक निजी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान फलस्तीन का झंडा लगा हेलमेट पहनकर खेलने के मामले में उक्त खिलाड़ी से स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने टूर्नामेंट की तस्वीरें और वीडियो प्रसारित होने के बाद खिलाफ से सफाई मांगी।

यह घटना जम्मू में जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान हुई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने संबंधित खबरों पर संज्ञान लिया है और क्रिकेटर फुरकान भट और टूर्नामेंट के आयोजक से स्पष्टीकरण मांगा है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश