नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सरकार बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद से यहां राज्यपाल शासन लागू है। अब पीडीपी और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। महबूबा की 2 दिन से नई दिल्ली में मौजूदगी से इन चर्चाओं को और बल मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस के बनाए हुए नीति और योजना समूह की बैठक आज होनी है। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, डॉ कर्ण सिंह, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली, हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को श्रीनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी है। इस में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता, सभी विधायक, एमएलसी के साथ पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के सथ जम्मू-कश्मीर की कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी शामिल होंगे। इस बैठक में कश्मीर में सरकार बनाने की संभावना और इससे होने वाले नफे-नुकसान को लेकर चर्चा होगी।
दरअसल, घाटी में बदलते माहौल और राष्ट्रपति शासन के बीच राजनीतिक अनिश्चिताओं को देखते हुए पीडीपी ये डर है कि भाजपा उसके कुछ विधायकों को तोड़ सकती है। इसे देखते हुए पीडीपी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाएं तलाश रही है।
वेब डेस्क, IBC24