Jammu-Kashmir Cloudburst News: जम्मू के डोडा में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 4 की मौत, रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा
Jammu-Kashmir Cloudburst News: मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है। डोडा में बदल फटने से तबाही मच गई है।
- जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार सुबह बादल फटा है।
- डोडा में बदल फटने से तबाही मच गई है।
- डोडा में बदल फटने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है।
श्रीनगर: Jammu-Kashmir Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के बीच मंगलवार सुबह डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है। डोडा में बदल फटने से तबाही मच गई है। बादल फटने के बाद मची तबाही से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 15 घरों को नुकसान हुआ है। इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
बचाव अभियान की बढ़ी चुनौतियां
Jammu-Kashmir Cloudburst News: डीसी हरविंदर सिंह ने बताया कि, बादल फटने से जो इलाके प्रभावित हुए हैं उनमे सड़क मार्ग नहीं है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए बचाव दल को 40–50 मिनट का पैदल सफर करना पड़ रहा है, जिससे बचाव अभियान की चुनौतियां और बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन से लगातार बारिश जारी है, बीती रात बहुत बारिश हुई। दो जगह चारवा और मरम्मत में बादल फटा। तीन फुट ब्रिज डैमेज हुआ है. चिनाब नदी खतरे से ऊपर है।
एनएच-244 पर यातायात ठप
Jammu-Kashmir Cloudburst News: डोडा के कमिश्नर ने एक्स पर कहा कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण जंगलगवार नाले पर एनएच-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है। लोगों से अपील है कि बहाली तक यात्रा से बचें। इस बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हालात गंभीर है, खुद नजर बनाए हुए हैं।
रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा
Jammu-Kashmir Cloudburst News: वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और ख़राब मौसम के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लिए 26 अगस्त 2025 को रेड वार्निंग जारी की गई है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
डोडा में बादल फटा, अब तक 4 लोगों की मौत || आगे देखिए दोपहर दमदार
— IBC24 News (@IBC24News) August 26, 2025

Facebook



