Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र में बरसाती नाले के तेज बहाव में बहकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे और एक अधेड़ शामिल है। सभी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Bilaspur News: दरअसल बलौदाबाजार जिले का ध्रुव परिवार मंगलवार को भंवारटंक मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन कर सभी शाम को वापस नीचे उतर रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे वहां का बरसाती नाला उफान पर आ गया और परिवार तेज बहाव में फंस गया। उन्हें सम्हलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते बच्चे फिर परिवार के अन्य सदस्य नाले के तेज बहाव में बहने लगे। इस बीच 5 वर्षीय मितान ध्रुव, 12 वर्षीय मुस्कान ध्रुव, 13 वर्षीय गौरी ध्रुव और 45 वर्षीय बलराम ध्रुव तेज बहाव में बह गए।
Bilaspur News: तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। अन्य परिजनों ने भी अपने स्तर पर नाले में बहे परिजनों की तलाश शुरू की। घटना स्थल से कुछ दूर बच्चों की लाश बरामद हुई। तीनों बच्चों को नहीं बचाया जा सका। डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। इधर चौथे व्यक्ति की तलाश जारी थी, लेकिन तेज बारिश और रात होने के कारण उसे नहीं ढूंढा जा सका। आज फिर से SDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू की।
Bilaspur News: कड़े मशक्कत के बाद घटना स्थल से दूर 45 वर्षीय बलराम ध्रुव की लाश बरामद हुई। घटना में परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार सदमे में है। इधर स्थानीय लोग खराब सड़क और क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी को हादसे का कारण मान रहे हैं।